
आदित्य जंघेल ने प्रो फाइट का टाइटल बेल्ट जीता।
छ ग थाई बॉक्सिंग टीम को रनर अप ट्रॉफी मिली।
महाराष्ट्र टीम प्रथम, छत्तीसगढ़ द्वितीय, तेलंगाना तृतीय और उड़ीसा टीम चतुर्थ स्थान पर रही।
एशियन रेफरी टिकेश्वरी साहू को बेस्ट रेफरी एवार्ड से सम्मानित किया गया

रायपुर (खबरगली) SGFI से मान्यता प्राप्त रही संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना (TAT) द्वारा 11वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन F3 मार्शल आर्ट्स क्लब, खैरताबाद, हैदराबाद (तेलंगाना) में 25 से 27 जून 2025 तक किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन डीवी प्रदीप कुमार रेड्डी (ACP) ने किया और समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर संजय कुमार (SP हैदराबाद) थे। पुरुस्कार वितरण TIF के अध्यक्ष डॉ कुलदीप सुमनाक्षर, सचिव रविंदर सिंह और आयोजक मो फ़रीदउद्दीन (अध्यक्ष TAT) ने किया। इस चैंपियनशिप में 08 राज्यों के लगभग 150 खिलाड़ी / अधिकारी भाग लिए थे जिसमें छ ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किये जिसमे 06 स्वर्ण, 07 रजत पदक और 01 काँस्य पदक शामिल है। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र टीम 98 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, 52 अंक लेकर छत्तीसगढ़ टीम द्वितीय स्थान पर और 45 अंक लेकर तेलंगाना तृतीय स्थान पर रही जिसके लिए उन्हें क्रमशः चैम्पियन ट्रॉफी, फर्स्ट & सेकण्ड रनर अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

दंतेवाड़ा के पदक विजेता खिलाड़ी
कु नूपुर ठाकुर - स्वर्ण पदक कु छाया नाग - स्वर्ण पदक कु नेहल ठाकुर - रजत पदक
काँकेर से पदक विजेता खिलाड़ी
आदित्य जंघेल - स्वर्ण पदक (प्रो फाइट टाइटल बेल्ट विजेता) युवराज चंद - स्वर्ण पदक आदित्य सिंह निवरे - रजत पदक
रायपुर से पदक विजेता खिलाड़ी
कु प्रियंका साहू - स्वर्ण पदक कु मानसी तांडी - रजत पदक कु दीपाली बघेल - रजत पदक
बालोद के पदक विजेता खिलाड़ी
गोपाल यादव - स्वर्ण पदक भमण कुमार सिन्हा - रजत पदक चन्द्रकान्त साहू - रजत पदक कु रागिनी साहू - रजत पदक कु पूजा - काँस्य पदक

छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन का खेलों में समर्पण के लिए विशेष सम्मान किया गया। दंतेवाड़ा की कु टिकेश्वरी साहू और काँकेर के विशाल कुमार शर्मा का प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया। एशियन रेफ़री और खेल एवँ युवा कल्याण विभाग दंतेवाड़ा की कोच कु टिकेश्वरी साहू को मोमेन्टो के साथ साथ बेस्ट रेफ़री की विशेष ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ टीम कोच पूनम साहू (रायपुर) तथा टीम मैनेजर श्रीमती नजमा परवीन कुरैशी (काँकेर) को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। आज हैदराबाद से लौटने के बाद रायपुर, काँकेर, बालोद, दंतेवाड़ा में खिलाड़ियों / अधिकारियों का शानदार स्वागत सम्मान किया गया।

- Log in to post comments