
रायपुर/रायगढ़ (khabargali) रायगढ़ शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख रुपए के डकैतों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। 5 डकैत छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर रामानुजगंज बैरियर से दबोच लिए गए। सभी डकैत ट्रक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती का शत प्रतिशत नगद 4.19 करोड़ और सोना लगभग 1.43 करोड़ कुल ₹5.62 करोड़ की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है, और वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हथियार, वाहन समेत हिरासत में लिया गया है।
बैंक डकैती मामले का रहस्योद्घाटन रायगढ़ में किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर घटना को लेकर पुलिस कोई भी जानकारी नहीं दे रही है। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के नेतृत्व में रामानुजगंज पहुंची रायगढ़ पुलिस सभी डकैतों को लेकर रायगढ़ रवाना होने वाली है।
ताजा जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले की रामानुजगंज पुलिस ने छग-झारखंड बैरियर पर बुधवार की अलसुबह ओडिशा की नंबर प्लेट लगी एक ट्रक क्रमांक ओडी 09 बी-3677 को रुकवाकर तलाशी ली। वहीं ट्रक के आगे-आगे चल रही झारखंड की क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफई-8641 को रोका तो उसमें उसमें संदिग्ध रूप से बैठे कुछ युवक मिले। पुलिस को देखते हुए कुछ लोग फरार हो गए, जबकि ट्रक चालक समेत 5 लोग पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती की बात स्वीकार की।
सीएम ने ट्वीट कर ये कहा
डकैतों को पकड़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी। ट्वीट कर कहा, बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस! चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे। यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा। चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा।
यह था मामला
रायगढ़ शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 19 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे 7 हथियारबंद डकैतों ने 5 करोड़ 62 लाख रुपए की डकैती की और फरार हो गए। इस दौरान डकैतों ने बैंक मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया था, वहीं अन्य बैंककर्मियों को भी बंधक बना लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने डकैतों को पकडऩे जगह-जगह नाकेबंदी की थी।
- Log in to post comments