रायपुर दक्षिण में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 18.73 % हुए मतदान, मतदाताओं की लगी लंबी कतार

Voting continues in Raipur South, 18.73% voting took place till 11 am, long queue of voters, Khabargali  cg news cg by election news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण के यज्ञ में बुधवार को 2.70 लाख मतदाता आहूति डाल रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्‍साह का माहौल है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुबह से लोगों` की कतार लगी हुई है। रायपुर दक्षिण में  11:00 बजे तक 18. 7 3% वोटिंग हुई है।

भाजपा रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी सुनील सोनी परिवार संघ नयापारा के मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया।

यह सीधा मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाला है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया और मतदान करने के बाद आकाश शर्मा ने कहा कि 35 साल बाद दक्षिण विधानसभा का रिकॉर्ड टूटने वाला है, मुझे पूरा विश्वास दक्षिण के मतदाता कांग्रेस को वोट करेंगे। यह चुनाव निष्क्रियता वर्सेस सक्रियता का है।भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 10:00 बजे महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान करने जाएंगे।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 1,33,800 पुरुष और 1,37,317 महिला तथा 52 ट्रांसजेंडर सहित 2,71,169 मतदाता हैं। उपचुनाव के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की जा रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Category