18.73% voting took place till 11 am

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण के यज्ञ में बुधवार को 2.70 लाख मतदाता आहूति डाल रहे हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्‍साह का माहौल है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुबह से लोगों` की कतार लगी हुई है। रायपुर दक्षिण में  11:00 बजे तक 18. 7 3% वोटिंग हुई है।

भाजपा रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी सुनील सोनी परिवार संघ नयापारा के मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सुंदर नगर के मतदान केंद्र में परिवार सहित अपने मतदान का प्रयोग किया।