
रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी है. वोटिंग करने का निर्धारित समय शाम 6 बजे तक रखा गया है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
- Log in to post comments