रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट बंद, तीन एयरलाइन कंपनियों ने लिया फैसला

रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट बंद, तीन एयरलाइन कंपनियों ने लिया फैसला खबरगली Raipur-Jagdalpur flight suspended, three airlines take decision Raipur hindi news khabargali

रायपुर (ख़बरगली)  छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी को बड़ा झटका लगा है। राज्य की राजधानी रायपुर और जगदलपुर के बीच चल रही फ्लाइट सेवाएं अब बंद हो गई हैं। यात्रियों की कमी और घाटे के कारण तीन एयरलाइन कंपनियों ने रायपुर-जगदलपुर रूट पर अपनी उड़ानें रोकने का फैसला लिया। इससे यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के विकल्प सीमित हो गए हैं।

इससे पहले बिलासपुर-अंबिकापुर रूट भी कम यात्री होने और घाटे के कारण ग्राउंड हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ में प्रमुख शहरों के बीच हवाई संपर्क काफी प्रभावित हो गया है। राज्य सरकार की हवाई संपर्क योजना, जिसका उद्देश्य शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के बीच तेज और सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करना था, इस फैसले के बाद चुनौतियों का सामना कर रही है।

हवाई सेवाएं बंद होने के कारण यात्रियों को अब लंबा सफर सड़क मार्ग से ही तय करना होगा। रायपुर से जगदलपुर की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है, जिसे अब सड़क मार्ग से तय करने में कई घंटे लगेंगे। यात्रियों और व्यापारिक लोगों को इसका प्रत्यक्ष असर महसूस होगा।

Category