रायपुर के तरुणेश ने किया भाजपा प्रवेश, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिलाई सदस्यता

Tarunesh Parihar, capital Raipur, entered Bharatiya Janata Party, Union Sports and Youth Ministry Minister and former BCCI President Anurag Thakur, membership of Bharatiya Janata Party, member of Board for Veteran Cricket in India, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के तरुणेश परिहार ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय मंत्री व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के समक्ष उन्होने भारतीय जानता पार्टी की सदस्यता ली।

तरुणेश ने ख़बरगली न्यूज से बात-चीत में कहा- मैं सहृदय नागरिकता और राष्ट्रप्रेम के साथ, मैं भारतीय जनता पार्टी में निष्ठापूर्वक प्रवेश करने का संकल्प कर रहा हूँ। मेरा यह कदम सामाजिक न्याय, विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में आपके नेतृत्व के दिशानिर्देशों के साथ है। मैं अपने संघर्षशील स्वभाव और सेवा-भाव के साथ, भाजपा के लोककल्याणकारी उद्देश्यों की प्राथमिकता दृष्टिगत रखने का प्रतिबद्ध हूँ।

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता और सामरिक साझेदारी के माध्यम से जनता के साथ साकर्मी योजनाएं प्रोत्साहित करूँ। मैं भाजपा के सदस्य के रूप में अपना सक्रिय योगदान देने का समर्पण करूँगा। मुझे विश्वास है कि मैं आपके दिशा-निर्देशों के साथ पार्टी के उद्देश्यों की प्राप्ति में योगदान करूँगा और अपने क्षेत्र में समर्थन बढ़ाऊँगा।

भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के मैनेजर बन चुके है

ज्ञातव्य है कि श्री परिहार राजधानी रायपुर स्थित श्यामनगर के निवासी हैं। वे खुद क्रिकेट के अलावा कई खेलों में माहिर हैं। क्रिकेट में उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तरुणेश परिहार को बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया का सदस्य भी हैं। उन्हें दिसम्बर 2022 में बांग्लादेश में आयोजित 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में, जिसमें भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम को सफलता मिली थी उस टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि पिछले 70 सालों में पहली बार है जब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद बीसीसीआई ने किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Tarunesh Parihar, capital Raipur, entered Bharatiya Janata Party, Union Sports and Youth Ministry Minister and former BCCI President Anurag Thakur, membership of Bharatiya Janata Party, member of Board for Veteran Cricket in India, Chhattisgarh, KhabargaliTarunesh Parihar, capital Raipur, entered Bharatiya Janata Party, Union Sports and Youth Ministry Minister and former BCCI President Anurag Thakur, membership of Bharatiya Janata Party, member of Board for Veteran Cricket in India, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category