6 वर्षीय भव्या कोटडिया को अविष्कारकों और 3 वर्षीय भविषा कोटडिया को 100 देशों की राजधानियों का नाम याद है
रायपुर (खबरगली) ये दोनों बहनें हैं । एक है 6 साल की भव्या और दुसरी 3 साल की भविषा कोटडिया । दोनों ही बहनें बहुत अद्भुत हैं। ज्ञान के सागर और संस्कारों की गंगा का अनमोल संगम है । इन दोनों के माता पिता ने जैसी इनकी परवरिश की है कमाल ही है माता-पिता के मार्गदर्शन और घंटों समर्पित अभ्यास के साथ जिन्होंने अपनी असाधारण स्मृति और बुद्धि से दुनिया भर के लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में 6 वर्षीय भव्या और 3 वर्षीय भविषा कोटडिया अपने माता-पिता के साथ मुलाकात की।
भाव्या को अविष्कारकों के नाम और 3 वर्षीय भविषा को 100 देश की राजधानियों के नाम कंठस्थ है। भव्या के नाम आविष्कारों के नाम सुनकर उनके अविष्कारकों का नाम सबसे तेजी से बताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस दर्ज है, भव्या ने 1 मिनट 35 सेकंड में 50 अविष्कारकों के नाम बताकर यह उपलब्धि हासिल की है। मौजूद समय मे वह ब्राइट माइंडस स्कूल के कक्षा नर्सरी में अध्ययनरत है।
इसी तरह भविषा के नाम 2 मिनट 21 सेकंड में 100 देश की राजधानियों के नाम बताने का रिकॉर्ड वर्ल्डवाइड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज है। भविषा भवन्स स्कूल के कक्षा दूसरी में अध्ययनरत है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इन नन्ही बेटियों की इतनी छोटी उम्र में मिली इस बड़ी उपलब्धि के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इन बच्चियों के पिता श्री गौरव कोटडिया ने मुख्यमंत्री श्री साय को अपनी बेटियों की उपलब्धियां की जानकारी देते हुए उनके प्रमाण पत्र और मेडल दिखाएं। इस अवसर पर बच्चियों की माता श्रीमती नमिता कोटडिया भी उपस्थित थीं।
- Log in to post comments