रायपुर की समिधा ने छ ग को दूसरा स्वर्ण दिलाया

Samidha of Raipur gave 2nd gold to Chhattisgarh in National Muay Thai Championship cum Pro Fight Night 25: Alex of Bastar won silver while Vivaan, Pushkal and Anvi and Pallavi and Shubhshan of Raipur also won bronze medals, Anees Memon and Aman Yadav, Khabargali

राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप सह प्रो फाइट नाईट : बस्तर के एलेक्स ने रजत तो विवान, पुष्कल और अन्वी और रायपुर की पल्लवी और शुभांश ने  काँस्य पदक जीता

 छ ग को अब तक 09 पदक

29 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी भाग ले रहे है

गुवाहाटी/रायपुर (khabargali) यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में आल असम एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन (AAAMTA) के द्वारा राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई 2024 तक लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) के स्टेडियम तेपेसिया, सोनापुर, गुवाहाटी (असम) में किया जा रहा है।

प्रतियागिता के प्रथम दिन 25 मई को आगंतुकों का पंजीयन, खिलाड़ियों का मेडिकल हुआ। द्वितीय दिन 26 मई को खिलाड़ियों का वजन, टाई शीट बनाने के अलावा शाम के उदघाटन समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल कमाण्डेन्ट ""जय प्रकाश रंजन"" थे। उद्धघाटन समारोह में छ ग म्यू थाई संघ के महासचिव अनीस मेमन का सम्मान किया गया। तत्पश्चात फेडरेशन की सामान्य सभा की बैठक हुई जिसमें छ ग से अनीस मेमन एवँ अमन यादव ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

सामान्य सभा मे जानकारी दी गई कि म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से ""म्यू थाई खेल"" को ""पेरिस ओलंपिक 2024"" में "प्रदर्शन खेल" के रूप में शामिल किये जाने की सूचना दी गई हैं। जिससे पूरे विश्व के "म्यू थाई खेल प्रेमियों" में उत्साह की लहर हैं। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी, अधिकारी भाग ले रहे है।

 27 मई से प्री क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले प्रारम्भ हुए। साइक्लोन और रूमेला तूफान की वजह से तेज हवा बारिश और विधुत अवरोध के कारण फाइट मुकाबलों में व्यवधान होता रहा। कल 28 मई को सब जूनियर वर्ग के मुकाबले प्रारम्भ हुए थे जिसमे श्री गुजराती स्कूल रायपुर के घृतेश साहू स्वर्ण जीत कर छ ग के पदकों का खाता खोला था और वहीं श्री गुजराती स्कूल रायपुर की दोनो बालिका खिलाड़ी क्रमशः कु मंजू साहू और मानसी तांडी ने सेमीफाइनल में राजस्थान की खिलाड़ी से और कु मानसी तांडी ने काँस्य पदक जीता और छ ग के पदको की संख्या 03 पहुंचाई थी।

आज 29 मई को 12 -13 वर्ष की बालिका वर्ग में विवेकानंद मार्शल आर्ट्स एकेडमी रायपुर की कु समिधा अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर छत्तीसगढ़ के लिए दूसरा स्वर्ण जीता। जगदलपुर (बस्तर) के अब्दुल मोईम प्रशिक्षण केन्द्र के एलेक्स कुमार ने 11 वर्ष के 36kg वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल पहुँचे और मणिपुर के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक जीता। वहीँ बस्तर के इसी प्रशिक्षण केन्द्र के विवान बाजपेई (-10 वर्ष, -32kg), कु अन्वी जैन (-11 वर्ष, -40kg) और पुष्कल जैन (-13 वर्ष, -48kg) में सेमीफाइनल में परास्त हुए परन्तु काँस्य पदक जीता। वहीँ रायपुर की श्री गुजराती स्कूल की कु पल्लवी साहू (-23 वर्ष, -63kg) और विवेकानंद एकेडमी के शुभांश मानिकपुरी (-17 वर्ष, -75kg) ने भी सेमीफाइनल में हारकर काँस्य पदक जीता। इस प्रकार छत्तीसगढ़ को अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और 06 काँस्य पदक सहित कुल 09 पदक प्राप्त हो चुके हैं।

आज देर रात और कल 30 मई को चैंपियनशिप के अन्तिम दिन छ ग के पदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उल्लेखनीय हैं कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छ ग का 36 सदस्यीय दल भाग ले रहा है जिसमे 30 (17 बालक,13 बालिका) खिलाड़ी और 06 अधिकारी शामिल है।

Samidha of Raipur gave 2nd gold to Chhattisgarh in National Muay Thai Championship cum Pro Fight Night 25: Alex of Bastar won silver while Vivaan, Pushkal and Anvi and Pallavi and Shubhshan of Raipur also won bronze medals, Anees Memon and Aman Yadav, KhabargaliSamidha of Raipur gave 2nd gold to Chhattisgarh in National Muay Thai Championship cum Pro Fight Night 25: Alex of Bastar won silver while Vivaan, Pushkal and Anvi and Pallavi and Shubhshan of Raipur also won bronze medals, Anees Memon and Aman Yadav, KhabargaliSamidha of Raipur gave 2nd gold to Chhattisgarh in National Muay Thai Championship cum Pro Fight Night 25: Alex of Bastar won silver while Vivaan, Pushkal and Anvi and Pallavi and Shubhshan of Raipur also won bronze medals, Anees Memon and Aman Yadav, KhabargaliSamidha of Raipur gave 2nd gold to Chhattisgarh in National Muay Thai Championship cum Pro Fight Night 25: Alex of Bastar won silver while Vivaan, Pushkal and Anvi and Pallavi and Shubhshan of Raipur also won bronze medals, Anees Memon and Aman Yadav, Khabargali

 

Category