रायपुर में भयंकर आंधी-तूफान का रिकॉर्ड टूटा...देवेंद्र नगर चौक का शेड गिरा, तीन कार क्षतिग्रस्त

Severe storm in Raipur, shed of Devendra Nagar Chowk collapsed, three cars damaged

तूफान से हुई दुर्घटना में प्रदेश में 3 लोगों की हुई मौत

रायपुर (khabargali) प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। आज दोपहर बाद शहर में पहली बार 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और फिर बारिश ने दस्तक दे दी। इस बदले हुए मौसम ने प्रदेशवासियों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत तो दी है लेकिन जगह - जगह होर्डिंग्स और पेड़ गिरने की खबर आई है। कई हिस्सों में खबर लिखे जाने तक बिजली गुल रही। राजधानी के देवेंद्र नगर नमस्ते चौक का शेड उखड़ गया है। देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर बना शेड गिर गया। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिग्नल में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए लगवाया था यह शेड। शेड की चपेट में आकर तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
 रायपुर सिमगा फॉर लेन पर तरपोंगी के पास टोल प्लाजा का शेड पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं बेमेतरा जिले राखी गांव में एक रईस मिल का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। नारायणपुर जिले में एक सीमेंट शीट उड़कर गिरा जिससे एक ग्रामीण की मौत की खबर आई है।
 

Category