रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में 1 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। लेकिन टिकट के दाम सुनकर ही क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में जाकर मैच देखने के बजाए टीवी पर लुत्फ उठाने की सोच रहे हैं। लेकिन इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट के दाम में कटौती है। बता दें कि सीएससीएस 3500 रुपए वाले टिकट के दाम को 2000 रुपए कर दिया है। हालांकि सीएससीएस इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी खुशी होगी, लेकिन ये जानकर नाराजगी होगी कि 2000 रुपए दाम किए जाने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि दाम कम करने के बाद टिकट वितरण को सीएससीएस कैसे मैनेज करती है।
- Log in to post comments