रायपुर निगम ने शुरु की बड़े नाला-नालियों की सफाई, मानसून की हो रही तैयारी

Raipur nagar nigham Khabargali

रायपुर(khabargali)। रायपुर नगर निगम मानसून के पूर्व तैयारी में जुट गया है. आयुक्त सौरभ कुमार ने मौदहापारा के बड़े नाले में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया. आयुक्त ने इस दौरान नाले की टूटी दीवार को शीघ्र बनाने निर्देश दिये. निगम ने मानसून आने के पहले 40 बड़े नाला-नाली को साफ करने का लक्ष्य रखा है।

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार ने बुधवार को हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के तहत आने वाले मौदहापारा के बड़े नाले की पोकलेन मशीन से की जा रही सफाई का जायजा लिया. इस दौरान वार्ड पार्षद अनवर हुसैन, नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियन्ता विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया और जोन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

मौदहापारा बड़ा नाला की सफाई के लिए स्थानीय रहवासियों व व्यवसायियों ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पोकलेन से व्यवस्थित नाला सफाई होने से जल के भराव की जनसमस्या इस बार बारिश में नहीं आएगीय. इससे होने वाली असुविधा से लोगों को राहत भी मिलेगी. उन्होंने सफाई कार्य के लिए आयुक्त सौरभ कुमार को धन्यवाद दिया.

Category