रेल यात्री को होगी परेशानी, दर्जनभर ट्रेनें रहेगी प्रभावित, 6 ट्रेनों के रुट में होगा परिवर्तन...

Railway passengers will face problems, dozens of trains will be affected, there will be changes in the routes of 6 trains...

बिलासपुर (khabargali) जिले में त्यौहारी सीजन में 13 यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिनमें से दो ट्रेनें रद्द रहेंगी और 6 ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने के काम के लिए इन ट्रेनों को प्रभावित किया है। यह कार्य 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक किया जायेगा।

इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने का दावा रेलवे ने किया है। रद्द होने वाली गाडियां 1. 04 से 17 सितम्बर, 2024 तक फिरोजपुर से चलने वाली 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द 2. 05 से 18 सितम्बर, 2024 तक सिवनी से चलने वाली 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Category