there will be changes in the routes of 6 trains... train cancelled raipurnews cg news khabargali

बिलासपुर (khabargali) जिले में त्यौहारी सीजन में 13 यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिनमें से दो ट्रेनें रद्द रहेंगी और 6 ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने के काम के लिए इन ट्रेनों को प्रभावित किया है। यह कार्य 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक किया जायेगा।