रेल यात्रियों को एक बार होगी परेशानी , छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यह ट्रेनों को किया रद्द…

Railway passengers will face trouble once, these trains passing through Chhattisgarh have been cancelled… train cancelled bignews hindinews latestnews raipurnews cg news khabargali

रायपुर(khabargali) रेल यात्रियों को एक बार फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन दस ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल, रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन 10 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। वहीं टिकट बुक करवाने वालों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी किया गया है।

बता दें कि रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले 15 हजार से ज्यादा यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। रायपुर के स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों में रोज औसतन 150 से ज्यादा यात्री सवार होते हैं। इस तरह 10 ट्रेनों के हिसाब से 15 सौ से ज्यादा यात्री रोज प्रभावित होंगे। इनमें ज्यादातर यात्रियों ने तीन-तीन महीने पहले अपनी सीटें बुक करवायीं थीं।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

29 जून एवं 6 जुलाई को उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द
30 जून एवं 7 जुलाई को शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द
16, 23, 30 जून एवं 7 जुलाई को बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द 
 19, 26 जून एवं 3, 10 जुलाई को पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस रद्द 
 29 जून एवं 6 जुलाई को शालीमार- भुज एक्सप्रेस रद्द
 2 एवं 9 जुलाई को भुज-शालीमार 1एक्सप्रेस रद्द 
 27 जून को विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द 
 29 जून एवं 4 जुलाई को भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द 
 5, 6 एवं 9 जुलाई को विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द 
6, 7 एवं 10 जुलाई को अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द 
28 से 29 जून पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द 
9 जुलाई तक बिलासपुर -भोपाल एक्सप्रेस रद्द 

Related Articles