these trains passing through Chhattisgarh have been cancelled… train cancelled bignews hindinews latestnews raipurnews cg news khabargali

रायपुर(khabargali) रेल यात्रियों को एक बार फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन दस ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।