रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 15 ट्रेनें कैंसिल, इन ट्रेनों का बदला रूट

Railway passengers will face trouble once again, 15 trains canceled due to non-interlocking work, route of these trains changed Cg news hindi news Indian Railway khabargali

रायपुर (khabargali) दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना हैं। यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 16 अगस्त से 8 सितंबर तक 24 दिनों का प्री-एनआई और 9 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके अलावा 10  सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य किया जाएगा। जिसके कारण कई ट्रेनों रूट बदल कर चलेगी। 

ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

रद्द होने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस 19 से 21 अगस्त तक, 24 अगस्त से 2 सितंबर तक व 5 से 10 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 09 सितंबर तक, गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर को, गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त को और गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 30 अगस्त को, गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 2 सितंबर को, गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस 1 सितंबर को, गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली एक्सप्रेस 4 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को, गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 10 सितंबर को, गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 सितंबर को, गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस 8 सितंबर को, गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 6 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी। 

इन ट्रेनों का बदला  रूट 

पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त और 8 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड और ईब होकर चलेगी। 

योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) 26, 28, 30 अगस्त, 1, 8 और 9 सितंबर को ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी और कटक के रास्ते चलेगी। 

Category