route of these trains changed cg hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना हैं। यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 16 अगस्त से 8 सितंबर तक 24 दिनों का प्री-एनआई और 9 सितंबर को 6 घंटे का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके अलावा 10  सितंबर को पोस्ट-एनआई कार्य किया जाएगा। जिसके कारण कई ट्रेनों रूट बदल कर चलेगी। 

ये ट्रेनें हुई कैंसिल