रेल यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द किया ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट...

Railway passengers will once again face problems, Railways has canceled these 24 trains, see the list...

बिलासपुर(khabargali) इन दिनों बिलासपुर मंडल से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हैं, जानकारी के मुताबिक, 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को कुछ दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर मंडल की कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

बता दें कि बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते प्री-एनआई व एनआई का काम किया जा रहा है। जिसके चलते 24 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, वहीं 2 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। प्री-एनआई व एनआई के कार्य के चलते कुल 26 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से 24 ट्रेनें रद्द हुई हैं, जबकि 2 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

रेलवे ने इन 24 ट्रेनों को किया रद्द :–

इन दिनों रद्द चलने वाली गाड़ियों में चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द, टाटा इतवारी, झारसुगुड़ा गोंदिया, पुणे हावड़ा, साऊथ बिहार, सिकंदरा बाद एक्सप्रेस समेत अन्य गाडियां शामिल हैं। सुत्रों की मानें तो ट्रेन में सफर करने वाली हजारों यात्रियों को आगामी जुलाई माह तक इस तरह की परेशानी उठाने की संभावना जताई जा रही है।

Category

Related Articles