रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज: मास्क बिना पाए जाने पर होगी कार्रवाई..कोरोना पर सीएम ने की यह अपील

Road Safety World Cricket Series, Mask, Stadium, Corona, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

रायपुर (khabargali) कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नही कर सकेंगे। मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। देखा जा रहा है कि दर्शक मास्क लेकर प्रवेश करतें है लेकिन अंदर जा कर मास्क चेहरे से गायब होता है।

यह तश्वीर गवाह है लापरवाही की

Road Safety World Cricket Series, Mask, Stadium, Corona, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की कोरोना से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने की अपील

सभी से पात्रतानुसार टीकाकरण में सहयोग का किया आग्रह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने और पात्रतानुसार टीकाकरण के कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के लिए यह जरूरी है कि पात्रतानुसार सभी लोग टीका लगवाएं। श्री बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सेनेटाईजर का उपयोग करें और साबुन से बार-बार हाथ धोएं। इन उपायों का पालन कर कोरोना से बचा जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग पात्रतानुसार टीकाकरण में सहयोग करें। टीका लगाने और लगवाने का काम आपके बिना पूरा नहीं होगा। टीका लगाने के बाद भी मास्क, सुरक्षित दूरी तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोने जैसे उपाय करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार के साथ समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने में हम अब तक काफी हद तक सफल हुए हैं। उम्मीद है कि भविष्य में भी सभी के सहयोग से हम कोरोना को रोकने में सफल होंगे।

 

Category