सातवीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार; जानें और कौन-कौन बने मंत्री

Bihar, CM, Nitish Kumar, Minister, Karti P. Chidambaram, Union Home Minister Amit Shah, BJP President JP Nadda, BJP, Chief Minister, Governor Fagu Chauhan, Swearing-in Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav, Congress, Khabargali,

तेजप्रताप ने कहा- नीतीश जी आशा करता हूं उद्घाटन से पहले अब कोई पुल नहीं टूटेगा

कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन करने का समय- कार्ति पी चिदंबरम

पटना (khabargali) नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई। इनके अलावा 14 अन्य नेताओं ने भी राज्यपाल के समक्ष मंत्री पद की शपथ ली। इस बार पिछली सरकार के कई मंत्रियों को मौक नहीं मिला है, वहीं कई नए लोगों को मौका मिला है। मंत्रिपरिषद में बीजेपी से 7, जेडीयू से 5, हम और वीआईपी से एक-एक मंत्रियों को जगह मिली है। शपथ ग्रहण के दौरान समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।

जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नाम

1.विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक 2.विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक 3.अशोक चौधरी- एमएलसी 4.मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक 5.शीला कुमारी- फुलपरास की विधायक

बीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम

1-तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक 2-रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक 3-मंगल पांडेय, एमएलसी 4-अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक 5-रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक 6-जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक 7 -रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक

हम से

1. संतोष कुमार सुमन

वीआईपी से

1. मुकेश सहनी

तेजप्रताप ने दी नीतीश कुमार को बधाई

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने भी कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी है। तेजप्रताप ने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को 7 वीं बार मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि इस बार चूहे, दारू के नशे में कोई बांध नहीं तोड़ पाएंगे और उद्घाटन से पहले कोई पुल नहीं टूटेगा।

कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन करने का समय- कार्ति पी चिदंबरम

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कुछ दिन बाद तमिलनाडु से पार्टी के सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन और विचार-विमर्श करने का समय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे ने एक ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन और विचार-विमर्श और कदम उठाने का समय है।’