शहर के 11 संस्थाओं के समक्ष गिटार की धुन के साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुति ”

chhattisgarh guitarist foram

छ्त्तीसगढ गिटारिस्ट फोरम का अनोखा संगीतमय आयोजन

रायपुर (khabargali)15 अगस्त पर राष्ट्र की 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य मे राष्ट्र्गान गिटार की धुन के साथ जब गाया गया तो सुनने वाले आनन्दित हो गये ।  शहर के 11  संस्थाओ के समक्ष राष्ट्रगान  की गिटार की धुन के साथ की प्रस्तुति  छ्त्तीसगढ गिटारिस्ट फोरम के फाउंडर व पैट्रन श्री राजीव श्रीवास्तव [ सेवानिवृत आई.पी.एस ] ने दी  जिन्होने 11  संस्थानो के अधिकारियो से संपर्क कर आयोजन की रूपरेखा तैयार की।

 खबरगली को राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गिटार के दक्ष कलाकारों द्वारा राष्ट्रगान का सही समय 52 सेकन्ड का होता है । गिटार के साथ राष्ट्र्गान सुनना सबके लिये यह  एक नया और अलग सा सांगीतिक अनुभव रहा ।

इन 11 संस्थानों में जाकर इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

छ्त्तीसगढ गिटारिस्ट फोरम के दक्ष कलाकारो ने 11 संस्थान  जिसमें-   “ ऐम्स अस्पताल के डा नीतिन नागरकर के समक्ष गिटारिस्ट तारकेश्वर वर्मा , रविशंकर विश्वविद्यालय मे कुलपति डा के एल वर्मा एवम रजिस्ट्रार डा गिरीश कांत पांडे के समक्ष  गिटारिस्ट शम्भु दीप  , खेल विभाग के -ओ पी शर्मा रेड्डी के समक्ष  गिटारिस्ट –रोहित धनराज , डी.डी नगर पुलिस थाने मे सब इंस्पेक्टर श्री एम एस कांगे के समक्ष गिटारिस्ट विजयंत धनवंकर ,   संस्कृति विभाग मे संचालक श्री  अनिल कुमार साहु [ आई.एफ एस. ] व उप संचालक श्री राहुल  व प्रताप के समक्ष  गिटारिस्ट यशराज यादव व अश्वनी यादव , मुख्य डाकघर मे डाक निर्देशक श्री आशीष सिंह ठाकुर के समक्ष गिटारिस्ट कैलाश वैष्णव व अंश ताम्बोली , सेंट पौल उंच्चतर माध्यमिक शाला मे प्रिंसपल श्रीमति ए बोशट के समक्ष , गिटारिस्ट ऋषभ  , बी एस एन एल मुख्य कार्यालय मे महाप्रबन्धक श्री कुलरंजन कुजूर के समक्ष गिटारिस्ट गजेंद्र तिवारी व ख्याति शर्मा ,  सालेम गर्लस स्कूल के र्प्रिंसपल- श्री मुकेश कुमार के समक्ष गिटारिस्ट रितु व श्रेयंश तिवारी , नगर निगम मुख्य कार्यालय मे महापौर श्री प्रमोद दुबे के समक्ष गिटारिस्ट डा नीता शर्मा आयूश और सोमदत्त पंडा ने  राष्ट्रगान की धुन पेश की ।
उल्लेखनीय है कि छ्त्तीसगढ गिटारिस्ट फोरम की स्थापना 2009 में श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा गठित एवम  छत्तीसगढ शासन द्वारा  पंजीकृत संस्था है । फोरम के संरक्षक गिटारिस्ट गुरु रोमियो जैकब है और अध्यक्ष गिटारिस्ट कन्हैया सिंग ठाकुर " पप्पू"  हैं।

Tags