शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हुआ मंथन

Traffic system in the city, Raipur, Manthan, Collector Dr. Sarveshwar Narendra Bhure, MLA Satyanarayan Sharma, Raipur North MLA Kuldeep Juneja, Raipur Mayor Ejaz Dhebar, Birangaon Mayor Nandlal Devagann, Senior Superintendent of Police Prashant Kumar Agarwal, Commissioner Municipal Corporation, MD Smart City  Ltd Raipur Mayank Chaturvedi, Khabargali

जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर डॉ भुरे ने की बैठक

सर्विस रोड की विद्युत खंभों को हटाने, चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण पर हुई चर्चा

रायपुर (khabargali) कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में रायपुर शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करनें पुलिस विभाग, नगर निगम एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया।

बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, बीरंगाव महापौर नंदलाल देवागंन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में शहर में जाम की स्थिति वाले पॉइंट, अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान, बिजली खंभा, ट्रांसफार्मर हटाने वाले पॉइंट, सर्विस रोड के बिजली खंभे होने से होने वाली समस्या, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहों, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थान, शहर में लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाने वाले तिराहा एवं चौराहों, रोड एज मार्किंग की आवश्यकता, मार्ग विभाजक निर्माण की आवश्यकता सहित तत्कालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताएं एवं उन्हें दूर करने के उपाय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा। रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक एवं पचपेड़ी नाका चौक के सर्विस रोड के विद्युत खंभों को हटाकर चौड़ीकरण एवं ब्रिज के नीचे फुटपाथ को हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश दिए।

Category