सीएम साय की बड़ी घोषणा, टोनही हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को मिलेगा 10 लाख रूपए का मुआवजा...

CM Sai's big announcement, the victim's family will get a compensation of Rs 10 lakh in Tonhi murder case... Cg news cg big news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali)बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की खबर से मुख्यमंत्री काफी व्यथित है। उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कसडोल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। ये तीनों मृतक परिवार के ही पड़ोसी हैं। इनकी पहचान रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने में मृतक परिवार द्वारा जादू-टोना करने का शक होना बताया। 

बच्ची पर जादू-टोना के शक में कर दी हत्या 

आरोपियों ने बताया कि उनके घर की एक बच्ची काफी समय से बीमार चल रही है। बच्ची का कई जगहों पर इलाज भी कराया गया, लेकिन वह नहीं ठीक हो रही है। बीते दिनों एक तांत्रिक के पास उसे ले गए थे। तांत्रिक ने बताया कि बगल वाले घर से बच्ची के ऊपर जादू-टोना किया गया है। आरोपियों ने बताया कि जब जादू-टोना की बात सामने आई तो उन लोगों का खून खौल उठा और उन्होंने इसकी सजा देने की सोची।

इसके बाद घर में चेतराम, उसकी बहन जमुना बाई केवट और यशोदा बाई केवट थी। साथ ही जमुना बाई केवट का छह महीने का बच्चा भी था। आरापियों ने एक-एक कर सभी को धारदार हथियार से काट डाला. इन्होंने छह महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा। उसकी भी बेरहमी से हत्या कर दी। 

जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई. एक-एक खून से लथपथ चार लाशें पड़ी थीं. पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।