the victim's family will get a compensation of Rs 10 lakh in Tonhi murder case... Cg news hindi news khabargali पए का मुआवजा...

बलौदाबाजार (khabargali)बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की खबर से मुख्यमंत्री काफी व्यथित है। उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया