शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 6 मकान ढहे, पिता-बेटी समेत 5 की मौत, छह जिलों में रेड अलर्ट

6 houses collapsed due to landslide in Shimla, 5 people including father and daughter died, red alert in six districts hindi News big news latest News khabargali

हिमाचल ( khabargali) हिमाचल में रविवार से तेज बारिश हो रही है। शिमला के कोटखाई, जुब्बल और जुन्गा में देर रात लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू समेत 10 जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 5 नेशनल हाईवे और करीब 800 सड़कें बंद पड़ी हैं। लगातार हो रही बारिश से शिमला के जुन्गा में एक मकान जमींदोज होने से बाप-बेटी की मौत हो गई।

वहीं जुब्बल के बढ़ाल गांव में मकान गिरने से 23 साल की युवती की दब गई, जिससे मौत हो गई। कोटखाई में भी मकान ढहने से एक बुजुर्ग महिला कलावती की जान चली गई। सिरमौर के शाईमी में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से एक मकान गिर गया। इससे भी एक महिला की मौत हो गई। 

रोहड़ू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

वहीं हमीरपुर के चबूतरा गांव में भी बीती रात को दो मकान ढह गए। मौसम विभाग ने 6 जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला मेंं बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। चंबा, कुल्लू और शिमला में ऑरेंज अलर्ट है। 

भारी बारिश के अलर्ट और सड़कों-रास्तों के हालात देखते हुए हुए शिमला, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और कुल्लू के बंजार, मनाली व कुल्लू सब डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी की गई है। कुल्लू में 2 सितंबर को भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

Category