5 people including father and daughter died

हिमाचल ( khabargali) हिमाचल में रविवार से तेज बारिश हो रही है। शिमला के कोटखाई, जुब्बल और जुन्गा में देर रात लैंडस्लाइड से 5 लोगों की मौत हो गई। कुल्लू समेत 10 जिलों में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 5 नेशनल हाईवे और करीब 800 सड़कें बंद पड़ी हैं। लगातार हो रही बारिश से शिमला के जुन्गा में एक मकान जमींदोज होने से बाप-बेटी की मौत हो गई।