स्कूल सफाई कर्मचारियों का हड़ताल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग संभाग में शामिल होकर दिया समर्थन

School cleaning staff on strike, former Chief Minister Bhupesh Baghel joined Durg division and extended his support, union patron Sushil Sunny Agarwal, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आज दुर्ग संभाग में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का हड़ताल धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होकर संघ के मांगो को समर्थन दिया । संघ की मांग है कि पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाए और युक्ति युक्त करण के तहत स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्यों का समायोजन किया जाए साथ ही भूपेश बघेल  ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं स्कूलों में केवल 2 घंटे साफ सफाई करना निश्चित है परंतु अधिकांश स्कूलों में भृत्य, चपरासी नहीं होने के कारण उनकी सभी काम कर्मचारियों को करना पड़ता है काम की एवज में केवल प्रतिमाह 3000 से 3400 मानदेय भुगतान किया जाता है जो कि इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में अपना परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते हैं ।

संघ की मांगों को लेकर पिछले 15 वर्षों से मांग करते आ रहे हैं 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषणा पत्र में 50% वेतन वृद्धि और संघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था जो कि आज पर्याप्त तक मांगे पूरी नहीं होने के कारण संघ के कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है पूर्व में रमन सरकार के द्वारा 3200 स्कूलों को युक्ति युक्त कारण के तहत मर्ज किया गया है जिसके चलते 3200 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं 2014 में स्कूलों में चार घंटे कार्य लेकर प्रति माह 2586 रुपए दिया जा रहा था जिसे कटौती कर दो घंटे काम लेकर 1250 रुपए भुगतान किया जाने लगा वर्तमान में साय सरकार के द्वारा 10463 स्कूलों को बंद कर रही है जिसके कारण 10463 सफाई कर्मचारी 15 वर्षों से काम करने के पश्चात बेरोजगार हो जाएंगे जबकि स्कूलों में 15 वर्ष सेवा करते हुए आज कर्मचारियों की उम्र 40 से 50 वर्ष हो चुकी है एक तरफ सरकार बेरोजगार कर रही है दूसरी तरफ इन्हें उम्र अधिक होने के कारण नौकरी भी नहीं मिलेगी इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के सरकार के द्वारा मानदेय में कटौती करके शोषण किया गया ।

पूर्व में कांग्रेस के भूपेश सरकार के द्वारा मानदेय में ₹800 की वृद्धि किया गया था और कोरोना कल में दो वर्ष का मानदेय भुगतान किया गया था साथ ही कोरोना में मृत्यु कर्मचारियों की जगह उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दिया गया था साथ ही युवाओ बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था जिसे भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया है, बिजली बिल हाफ योजना के तहत आधा बिजली बिल आता था लेकिन अभी मीटर चालू बत्ती गुल वाला बात हो गयी है लोगो का शिकायत है कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल भी अधिक आ रहा है।

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ दुर्ग संभाग में आयोजित हुआ जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित संघ के संरक्षक सुशील सन्नी अग्रवाल, राकेश ठाकुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुर्ग, धीरज बागलीवाल पूर्व महापौर, आर्यन वर्मा, कमलेश नाथवानी, बाकर अब्बास, विष्णु नायक, मुकेश मोंगराज,सचिन,दीपक सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे ।

Category