former Chief Minister Bhupesh Baghel joined Durg division and extended his support

रायपुर (खबरगली) आज दुर्ग संभाग में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों का हड़ताल धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होकर संघ के मांगो को समर्थन दिया । संघ की मांग है कि पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाए और युक्ति युक्त करण के तहत स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्यों का समायोजन किया जाए साथ ही भूपेश बघेल  ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं स्कूलों में केवल 2 घंटे साफ सफाई करना निश्चित है परंतु अधिकांश स्कूलों में भृत्य, चपरासी नहीं होने के कारण उनकी सभी काम कर्मचारियों को करना पड