शराब घोटाले में रोज नया खुलासा, पांच बाक्स जले हुए नकली होलोग्राम जब्त

New revelations in liquor scam every day, five boxes of burnt fake holograms seized, Chhattisgarh, Khabargali

गिरफ्तार तीन आरोपियों को 11 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया

रायपुर (khabargali) ढाई हजार करोड़ के आबकारी घोटाला में रोज नए खुलासे व रोज मिल रहे नए साक्ष्य से जांच का दायरा बढ़ते ही जा रहा है जिससे आरोपितों की घेरेबंदी और तगड़ी होते जा रही है। अब उपयोग किए गए नकली होलोग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बरामद किया है। नकली होलोग्राम रायपुर शहर से लगे धनेली से जब्त किया गया है। सबूत मिटाने के लिए होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया है। एसीबी ने करीब पांच बाक्स जले हुए होलोग्राम जब्त किए हैं। संलिप्त ढेबर के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी हुई है और कोर्ट से एसीबी ने 11 जुलाई तक रिमांड पर ले लिया है। जैसे कि बताया गया है धनेली में जिस खेत से यह होलोग्राम जब्त किया गया है, वह शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर के पिता के नाम पर है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो का दावा है कि ढाई हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में यह एक महत्वपूर्ण सुराग है।

होलोग्राम को जेसीबी मशीन से छह फीट गड्ढा खोदकर बरामद किया गया। ईओडब्ल्यू ने इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि होलोग्राम को नष्ट करने के आरोप में एसीबी ने ढेबर के धनेली गांव स्थित परिसर से तीन लोगों अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के डर से अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के निर्देश पर 2022 में बचे हुए नकली होलोग्राम को जलाकर जमीन में गाड़ दिया था। इन तीनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है कोर्ट ने तीनों को 11 जुलाई तक एसीबी की रिमांड में सौंप दिया। अमित शराब घोटाले के आरोपित अरविंद सिंह का भतीजा है। दीपक शराब सप्लाई का काम देखता था।

Category