शराब स्कैम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के निवास पर ईडी छापा … पिता-पुत्र के 12 और करीबियों के यहाँ भी पहुंची ईडी

ED raids the residence of former CM Bhupesh Baghel and son Chaitanya in the liquor scam… ED also reached the residence of 12 more close associates of father-son, Bhilai, Chhattisgarh, Khabargali

भिलाई (खबरगली) छत्तीसगड़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सुबह छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। ईडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शराब स्कैम में पूर्व सीएम और उनके बेटे चैतन्य बघेल समेत कई 14 लोकेशंस पर छापे की पुष्टि कर दी है। ईडी के अफसर सोमवार को सुबह साढ़े दस 6 बजे चार गाड़ियों में भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे।  छापेमारी की वजह से भूपेश बघेल के निवास पर भारी फोर्स तैनात है।सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल के आवास से 33 लाख रुपए जब्त करने की खबर भी सामने आई है। सच्चाई की अभी तक आधिकारिक पुष्टि की जांच की जा रही है।

ईडी ने बघेल के इन करीबियों के यहां भी मारे छापे

1.बिल्डर मनोज राजपूत के नेहरुनगरके निवास

2. बिल्डर अजय चौहान के रामनगर के निवास

3. ट्रांसपोर्टर संदीप सिंह के चरोदा के निवास

4. जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर स्टील कॉलोनी

5. दुर्ग सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील जैन निवास

6. दुर्ग अभिषेक ठाकुर उर्फ गब्बर वसुंधरा नगर भिलाई-3

7. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेंद्र साहू के निवास

8. द्वारिकापुरी बोरसी दुर्ग होटल कैम्बियन के संचालक सुनील अग्रवाल के निवास कमला अपार्टमेंट मालवीय नगर दुर्ग

ईडी की और से जारी स्टेटमेंट 

The Directorate of Enforcement is conducting search under PMLA at 14 locations (In Durg district of Chhattisgarh) on 10.03.2025 in relation to liquor scam of Chhattisgarh. Search premises are related to ex CM Bhupesh Baghel including the residence of his son Chaitanya Baghel and also close associates of Chaitanya Baghel s/o Bhupesh Baghel and Laxmi Narayan Bansal@Pappu Bansal. ED has gathered that Sh. Chaitanya Baghel is also recipient of proceeds of crime generated from the liquor scam wherein Total Proceeds of crime is around Rs. 2161 crore siphoned off through various schemes.

Category