

रायपुर (khabargali) श्री राधा कृष्ण मन्दिर संजय नगर में 5 अगस्त अयोध्या में श्रीरामलला मन्दिर भूमिपूजन के अवसर पर श्रद्धालुओं के अनुरोध के कारण श्रीरामलला का संकीर्तन 11 बजे प्रातः से दोपहर 12बज कर 30 मिनट तक किया जाएगा जिसमें सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं लोगों को मन्दिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। ज्ञात हो कि विगत 20 वर्षों से श्रीराधाकृष्ण मन्दिर में प्रतिवर्ष श्रीरामचरितमानस का 45 दिवसीय अखण्ड पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष श्रावण एवम भादों मास में किया जाता है जो अभी चल ही रहा है ।श्री राम मन्दिर निर्माण के लिये अपनी भावना एवम शुभकामनाएं अयोध्या तक पहुंचाने के लिए श्रीराम नाम संकीर्तन में राम जी के भजन हनुमान चालीसा एवम राम नाम का जाप किया जाएगा।श्रद्धालुओं के द्वारा बम फटाका भी फोड़ा जाएगा। आज शाम 7 बजे 151 दीपों का प्रज्जवलन किया गया एवं मन्दिर परिसर को झंडा तोरण से सजाया गया है।

- Log in to post comments