श्री रमेश भाई ओझा (पूज्य भाई श्री) की भागवत कथा 2 जनवरी से

Bhagwat Katha of Shri Ramesh Bhai Ojha Pujya Bhai Shri from January 2, by Mirani Group at Jainam Manas Bhawan, Airport Road, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) विश्व विख्यात भागवताचार्य श्री रमेश भाई ओझा (पूज्य भाई श्री) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा 2 से 8 जनवरी 2025 तक राजधानी रायपुर में होगी। कथा का आयोजन मिरानी ग्रुप द्वारा जैनम मानस भवन (विमानतल रोड) पर किया गया है। जिसका नित्य समय होगा शाम 4 से 7.30 बजे तक। कथा के प्रथम दिवस 2 जनवरी को प्रात: 11 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सौम्या जी दीक्षित परम पूज्य गोस्वामी 108 श्री द्वारकेश लाल महाराज, श्री मगनभाई राज्यगुरु (पूज्य बापजी) मुंबई तथा अयोध्याधाम व अन्य प्रांतों से पधारे साधु संतों के द्वारा दीप प्रज्वलन शाम 4 बजे होगा। पश्चात पूज्य भाई श्री के द्वारा रसराज प्रभु की कथा अविरल 8 जनवरी तक प्रवाहित होगी। भागवत कथा के प्रमुख प्रसंगों में श्री कृष्ण प्रागट्य उत्सव 5 जनवरी, श्री गोवर्धन पूजा 6 जनवरी, श्री रुक्मणी विवाह 7 जनवरी व कथा विश्राम 8 जनवरी शामिल है। अंतिम दिवस बुधवार को कथा का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगा। 7 जनवरी मंगलवार को भक्ति संध्या व भजनामृत का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया गया है जिसमें श्री हरेशभाई राज्यगुरु (ओ.काना) एवं श्री नरेशभाई राज्यगुरु (मुंबई) प्रस्तुति देंगे।

Category