सरकार ने वापस लिया इनकम टैक्स बिल 2025, अब 11 अगस्त को होगा पेश

Government withdrew Income Tax Bill 2025, now it will be presented on 11 August Know whether there will be changes in the slabs as well, New Delhi, Lok Sabha, Tax Slab, Income Tax Act 1961, BJP MP Baijayant Panda, Finance Minister Nirmala Sitharaman, Khabargali

जानें क्या स्लैब में भी होंगे बदलाव

नई दिल्ली (खबरगली) सरकार ने लोकसभा में इनकम टैक्स बिल वापस ले लिया है. सरकार इसके बदले अब नया बिल लेकर आएगी. फरवरी 2025 में लोकसभा में टेबल होने के बाद इसे सेलेक्ट कमिटी को भेज दिया गया था. सेलेक्ट कमिटी के सभी सुझावों को स्वीकार करने के बार अब सरकार नया बिल लेकर आएगी.

बिल का अपडेटेड वर्जन कब होगा संसद में पेश?-

केंद्र सरकार ने इस नए बिल को 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया था और उसी दिन इसे जांच के लिए सेलेक्ट कमिटी के पास भेज दिया था. कमिटी ने 22 जुलाई 2025 को अपनी रिपोर्ट संसद को सौंप दी थी. नए इनकम टैक्स बिल के अपडेटेड वर्जन को केंद्र सरकार की कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है. लोकसभा में अब यह बिल सोमवार (11 अगस्त 2025) को पेश किया जाएगा.

क्या टैक्स स्लैब में भी होगा कोई बदलाव?

यह विधेयक 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाली सेलेक्ट कमिटी ने इसमें समीक्षा करने के बाद कई संशोधन किए हैं. नए इनकम टैक्स बिल को लेकर सबसे बड़ा सवाल स्लैब को लेकर है. आयकर विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया था कि नए बिल में टैक्स स्लैब को लेकर कोई बदलाव का प्रस्ताव नहीं है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक नए बिल का मकसद भाषा को सरल करना और अनावाश्यक प्रावधानों को हटाना है.

संसद से मंजूरी मिलने के बाद बिल वापस लिया गया

बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेलेक्ट कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विधेयक, 2025 को वापस लेने की अनुमति मांगी. सदन की मंजूरी के बाद उन्होंने आयकर विधेयक वापस ले लिया. सेलेक्ट कमिटी ने सुझाव दिया कि टैक्सपेयर्स को आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख के बाद भी बिना किसी पेनल चार्ज के टीडीएस रिफंड का दावा करने की अनुमति दी जाए.