सरकारी डॉक्टरों की बढ़ेगी सैलरी, तीन गुणा से भी ज्यादा वेतन बढ़ाने वित्त को भेजा गया प्रस्ताव

सरकारी डॉक्टरों की बढ़ेगी सैलरी, तीन गुणा से भी ज्यादा वेतन बढ़ाने वित्त को भेजा गया प्रस्ताव  खबरगली  Salary of government doctors will increase, proposal sent to Finance to increase salary more than three times cg news cg big news hind news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) विधानसभा में आज अनुसूचित क्षेत्रों में मेडिकल कालेजों का मुद्दा उठा। विधायक विनायक गोयल के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में चार मेडिकल कालेज अस्पताल हैं। बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर, राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज सरगुजा, बिसाहू दास महंत मेडिकल कालेज कोरबा और इंदिरा गांधी स्मृति मेडिकल कालेज कांकेर।

जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि जगदलपुर के मेडिकल कालेज में तीन करोड़ 78 लाख की मशीन और कंप्युटर की खरीदी की गयी है। हालांकि उसमें अभी किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नही है, सभी संचालित हैं। उन्होंने खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत से भी इंकार किया।

जगदलपुर सुपर स्पेशलियटी हॉस्पीटल को जल्द शुरू करने की बात कही। विधानसभा में विनायक गोयल के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही अस्पताल को चालू कर लिया जायेगा। इसके लिए डाक्टरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्पेशलिस्ट डाक्टरो की कमी को दूर करने के लिए टेंडर किया गया है, उसमे कुछ प्राइवेट हास्पीटल्स आयेंगे, हालांकि इसका संचालन राज्य सरकार ही करेगी।

स्वास्थ्य मत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में मेडिकल कालेज अस्पतालों में डॉक्टर और प्रोफेसर नहीं जाते हैं, उसके लिए उनकी सैलरी बढ़ाने का फैसला विभाग ने लिया है। तीन गुना से ज्यादा सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त को भेजा गया है। इससे जल्द ही विशेषज्ञों की कमी दूर हो जायेगी।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

अनुसूचित क्षेत्रों में प्राध्यापकों को 90 हजार रुपये से बढाकर 3 लाख 30 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है, जबकि सह प्राध्यापक को 80 हजार से बढाकर 2 लाख 80 हजार करने, सहायक प्राध्यापकों को 50 हजार रुपये से बढाकर 1 लाख 80 हजार और सीनियर रेजीडेंट को 40 हजार से बढाकर 1 लाख 40 हजार रुपये देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सैलरी बढ़ने के बाद विशेषज्ञों की कमी दूर हो जायेगी।


 

Category