तीन गुणा से भी ज्यादा वेतन बढ़ाने वित्त को भेजा गया प्रस्ताव खबरगली Salary of government doctors will increase

रायपुर (khabargali) विधानसभा में आज अनुसूचित क्षेत्रों में मेडिकल कालेजों का मुद्दा उठा। विधायक विनायक गोयल के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्रों में चार मेडिकल कालेज अस्पताल हैं। बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर, राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज सरगुजा, बिसाहू दास महंत मेडिकल कालेज कोरबा और इंदिरा गांधी स्मृति मेडिकल कालेज कांकेर।