
रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रिर्यदर्शनी नगर में दुर्गा मंदिर से गोवर्धन चौक केनाल रोड से हटकेश्वरनाथ मंदिर महादेव घाट रायपुर तक के लिए कांवड़ एवं त्रिशूल यात्रा का आयोजन ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद आकाशदीप शर्मा एवं वार्ड वासियों के द्वारा किया गया था। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल बोलबम के जयकारे एवं भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किए।
इस अवसर अग्रवाल ने कहा की सावन के पावन महीने में शिव जी में जल चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है, समस्त वार्ड वासियों को सावन की एवं सभी बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यात्रा में अभिषेक बोरकर, आवेश खान, नीलम नीलकंठ जगत, पार्षद सिविल लाइन वार्ड सहित भारी संख्या में शिवभक्त एवं श्रद्धालुगण शामिल हुए।
- Log in to post comments