
रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव को बैठक लेकर राज्य में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले पर समीक्षा करने निर्देशित किया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को अलर्ट कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मास्क लगाए, लोगों से दूरी बनाकर रखें और जिस तरह की सावधानियां कोरोना को लेकर अपनाई जाती थी, ठीक उसी तरह की सावधानियां स्वाइन फ्लू को लेकर भी अपनाई जाए।
राज्य एपेडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने कहा, कि स्वाइन फ्लू एक मौसमी वायरल इंफेक्शन है। जो सामान्यतया सर्दी खांसी की तरह होता है। सर में दर्द, हाथ पैर में दर्द, गले में खराश और कमजोरी लगना यह इसके लक्षण है। दवा लेने से 2 दिनों में इसकी स्थिति में सुधार शुरू हो जाता है लेकिन अगर सुधार ना हो तो हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से चेकअप करवाएं। अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। जरूरत पडऩे पर भर्ती भी हो जाना चाहिए. खासतौर पर उन्हें, जिन्हें डायबिटीज, बीपी समेत अन्य कोई बीमारी हो उन्हें ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।
- Log in to post comments