तेज तर्रार महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार , शराब तस्करी में थी शामिल...

Bright female policewoman arrested, involved in liquor smuggling...  gujrat news bignews hindinews latestnews khabargali

गुजरात (khabargali) शराब तस्करी मामले में एक महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुई है. आरोपी महिला पुलिसकर्मी गुजरात सीआईडी में तैनात थी. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की तो उसमें सवार तस्करी के आरोपी और महिला सिपाही ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागने की कोशिश की.

आरोपी महिला सिपाही की पहचान पूर्वी कच्छ के CID शाखा में तैनात नीता चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बीती रात पूर्वी कच्छ पुलिस को सूचना मिली थी कि कच्छ के भचाऊ के नजदीक एक सफेद रंग की थार कार में कुछ लोग शराब तस्करी कर रहे हैं.

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भचाऊ पुलिस ने हाइवे पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी बीच भचाऊ के चोपडवा के नजदीक एक सफेद रंग की थार दिखी, पुलिस ने जैसे ही थार सवार के पास पहुंचे चालक ने गाड़ी भगाने लगा और पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की.