"ट्रेनिंग ऑफ द ट्रेनर " प्रशिक्षण शिविर 21 फरवरी से प्रारंभ

Training of the Trainer, Group Commander Brigadier AK Das VSM, Deputy Commander Col Vishnu Singh Sikarwar, Col Ashish Badola, 8 CG Girls Battalion, NCC, Major P Surekha Rao, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए के दास वीएसएम के तत्वाधान में 8 सीजी बटालियन में आयोजित "ट्रेनिंग ऑफ द ट्रेनर " प्रशिक्षण शिविर 21 फरवरी से प्रारंभ होकर 7 मार्च तक चलेगा । शिविर का आरंभ डिप्टी कमांडर कर्नल विष्णु सिंह सिकरवार के उद्बोधन से हुआ। प्रशिक्षकों को उद्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि " आपको केवल प्रशिक्षण ही प्राप्त नहीं करना, अपितु आज के युवाओं को अनुशासन एवं वर्दी के लिए प्रेरित भी करना है। आप सभी भारतीय सेना की छवि है, विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय के लिए प्रेरणास्त्रोत है अतः एक उमदा प्रशिक्षण प्राप्त करें एवम युवाओं को प्रशिक्षित करे।"

8 सीजी गर्ल्स बटालियन के प्रांगण में कमान अधिकारी कर्नल आशीष बडोला के मार्गदर्शन "परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरियंटेशन कार्डर्र" आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न भारतीय सशस्त्र सेना के तीनों प्रभागो से आए स्थाई प्रशिक्षकों को एनसीसी के कैडेट्स को दी जाने वाली इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग के विषय एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी जाएगी। परमानेंट इंस्ट्रक्टर जो की मुख्यत: सेना के अभ्यस्त प्रशिक्षक हैं, एनसीसी के कैडेट्स को प्रशिक्षित करने हेतु, प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण में 4 जेसीओ एवं 28 एनसीओ को ट्रेनिंग दी जा रही है।

एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रायपुर के अधीन कुल 12 यूनिटों रायपुर , दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर, बस्तर, राजनंदगांव कांकेर एवम बिलासपुर से आए प्रशिक्षक इस कार्डेर मे 15 दिनों तक ये प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे ।आज शिविर के ओपनिंग सेरेमनी में मुख्य रूप से ग्रुप मुख्यालय के अधिकारी डिप्टी कमांडर कर्नल विष्णु सिंह सिकरवार, सीजी गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी आशीष बडोला एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर पी सुरेखा राव शामिल रहे।

Category