UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, आदेश जारी

Those who pass the UPSC main exam will get Rs 1 lakh, order issued hindi news latest news Raipur News khabargli

रायपुर (khabargali) संघ लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों को राज्य शासन की ओर से एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कल इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा नगर निगमों में महापौर सम्मान राशि दी जाती है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि इसी निधि के अंतर्गत दी जाएगी।

महापौर सम्मान निधि से मिलेगा लाभ

सरकार की इस पहल के तहत UPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यह राशि नगर निगमों की ‘महापौर सम्मान निधि’ के अंतर्गत दी जाएगी। यह निर्णय न केवल युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सहयोग प्रदान करेगा।

छत्तीसगढ़ के इन युवाओं का शानदार प्रदर्शन

1. पूर्वा अग्रवाल (बिलासपुर) ने 65वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
2. अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) ने 313वीं रैंक हासिल की।
3. मानसी जैन (जगदलपुर, बस्तर) को 444वीं रैंक मिली।
4. केशव गर्ग और शची जायसवाल (दोनों अंबिकापुर से) ने क्रमशः 496वीं और 654वीं रैंक हासिल की।
 

Category