"विप्रजन कल्याण एकता समिति" का कैरियर सेमिनार "संकल्प योथोपिया " संपन्न

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) "विप्रजन कल्याण एकता समिति" का कैरियर सेमिनार "संकल्प योथोपिया " ब्राह्मण समाज के द्वारा पहली बार अनोखा आयोजन किया गया,महिला पॉलिटेक्निक बैरन बाजार का ऑडोटोरियम हाल खचा-खच भरा रहा और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कार्यक्रम दीप प्रज्वल के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई, आज का आयोजन समाज के बच्चों के लिए उनको कैरियर संबंधी जानकारी के लिए किया गया जहां पर शिक्षा जगत, वायुसेना, चार्टर्ड अकाउंट, इंजीनियरिंग,मर्चेंट नेवी के अधिकारियों ने बच्चों को इनके बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान की | इस कार्यक्रम में समाज के बच्चों के साथ उनके पालक भी उपस्थित रहे |

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन सतीश मिश्रा ने बताया कि सेना में बहुत सारी नौकरिया होती है जहां एक सैनिक से लेकर अधिकारियों की भर्ती की जाती है उसकी अधिक जानकारी के लिए विप्र समाज के बच्चे कैप्टन साहब से संपर्क कर सकते है | गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर कल्पना मिश्राजी नई शिक्षा पद्धति 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की , समाज के विद्वान NIT के प्रोफेसर श्री समीर बाजपेई जी ने बताया कि अब AI ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की महत्वा कम हुई है, बच्चों के बायो इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियर पर ध्यान देना चाहिए।

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 समाज के सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेट विकास शर्मा ने बताया कॉमर्स लेने वाले बच्चों के पास बहुत सारे मौके होते है जैसे बैंकिंग के साथ सर्टिफाइड अकाउंटेंट बनकर एक अच्छा कैरियर बना सकते है , मर्चेंट नेवी से आए कैप्टन आयुष मिश्रा ने बताया जिन बच्चों को रोमांच, अनुशासन, अच्छी सेलरी व अन्य देशों का कल्चर जानना हो तो इस क्षेत्र में जा सकते है | संस्था के अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने बताया इस तरह के कार्यक्रम निरंतर संस्था करती रहेगी |

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रमोद पांडेय व अभिषेक मिश्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम का संचाल संस्था के सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने किया |

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

आज के कार्यक्रम के साक्षी श्री शिव नारायण तिवारी, श्री जगदीश मिश्रा, श्री नरेश दीक्षित, श्री राम कुमार शुक्ला, श्री रमा शंकर पाण्डे, श्री राज कुमार मिश्रा,श्री अजय प्रसाद मिश्रा, श्री राम किशोर दीक्षित, श्री प्रफुल्ल पांडेय,श्री शारदा प्रसाद बाजपई,श्री अनूप तिवारी श्री प्रवीण चौबे, श्रीमती डॉ सुनैना मिश्र, श्रीमती प्रेमलता त्रिवेदी, श्रीमती रोली शुक्ला, श्रीमती विनीश शुक्ला रहे आए हुए अतिथियों व बच्चों का आभार संस्था के सह सचिव संजीव मिश्रा ने किया |

Career seminar "Sankalp Yotopia" of "Viprajan Kalyan Ekta Samiti" concluded, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali