विश्व विजय तोमर बने राज्य युवा आयोग के नए अध्यक्ष

Vishwa Vijay Tomar becomes the new president of State Youth Commission, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार ने एक और नियुक्ति आदेश जारी किया है जिसके तहत सरगुजा निवासी विश्व विजय तोमर को छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर अवर सचिव आरएल धु्रव के हस्ताक्षर से उक्त आदेश जारी हुआ है।

Category