वित्त विभाग का कड़ा निर्देश, इन कर्मचारियों की अतिरिक्त सुविधाओं पर लगायें रोक

वित्त विभाग का कड़ा निर्देश, इन कर्मचारियों की अतिरिक्त सुविधाओं पर लगायें रोक  Strict instructions from Finance Department, ban additional facilities for these employees  cg news hindi news cg big news latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) वित्त विभाग ने कड़ा पत्र जारी कर निगम मंडलों के कर्मचारियों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं पर आपत्ति जतायी है। वित्त सचिव मुकेश कुमार बंसल ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर सभी विभागों के एसीएस, पीएस और सचिवों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने को कहा है। वित्त सचिव ने कहा है कि निगम/मंडल/उपकम/स्वायत्तशासी संस्थाएँ इत्यादि अपने कर्मचारियों को वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधायें राज्य शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के अनुरूप ही प्रदाय करें।

राज्य शासन की अनुमति के बिना कोई भी अतिरिक्त सुविधाएं नहीं देने का निर्देश भी दिया गया है। यदि शासन की सहमति के बिना सुविधायें दी जा रही है, तो तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है। शासन के ध्यान में यह बात लायी गई है कि कतिपय संस्थाएं स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी उक्त अनुदेशों का पालन नहीं कर रही है।

कर्मचारियों को बोनस जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है। सभी प्रशासकीय विभाग अपने निगम/मंडल/उपकम/स्वायत्तशासी संस्थाओं में बोनस भुगतान की समीक्षा करें तथा शासन की सहमति के बिना उपलब्ध कराये जा रहे उक्त सुविधा को तत्काल प्रभाव से रोक लगायें। साथ ही समीक्षा के परिणाम को यथाशीघ्र वित्त विभाग को अवगत कराया जाये।

Category