ban additional facilities for these employees cg news hindi news cg big news latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) वित्त विभाग ने कड़ा पत्र जारी कर निगम मंडलों के कर्मचारियों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं पर आपत्ति जतायी है। वित्त सचिव मुकेश कुमार बंसल ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर सभी विभागों के एसीएस, पीएस और सचिवों को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने को कहा है। वित्त सचिव ने कहा है कि निगम/मंडल/उपकम/स्वायत्तशासी संस्थाएँ इत्यादि अपने कर्मचारियों को वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधायें राज्य शासन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के अनुरूप ही प्रदाय करें।