वरिष्ठ कलमकार प्रो. बलदेव भाई शर्मा बने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नए कुलपति

Pro baldev bhai sharma ktu khabargali

रायपुर (khabatgali ) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के नए कुलपति वरिष्ठ पत्रकार व प्रो. बलदेव भाई शर्मा को बनाया गया है. आपको बता दें कि श्री बलदेव  दैनिक भास्कर, अमर उजाला, स्वदेश, पांचजन्य जैसे समाचार पत्रों के संपादक रहे हैं. वे नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के संवाहक हैं. वर्तमान में वो हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसर हैं.

35 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं शर्मा

वरिष्ठ पत्रकार व प्रो. बलदेव भाई शर्मा का जन्म 6 अक्तूबर 1955 को मथुरा जिले (उ.प्र.) के गाँव पटलौनी (बल्देव) में हुआ है. 35 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय है. स्वदेश, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, पाञ्चजन्य, नेशनल दुनिया का संपादन कर चुके है. देश के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्र-पत्रिकाओं में ज्वलंत राष्ट्रीय व सामाजिक मुद्दों पर पाँच सौ से ज्यादा विचारपरक आलेख प्रकाशित. अनेक फीचर व वार्त्ता कार्यक्रम आकाशवाणी (दिल्ली) से प्रसारित हुए हैं. देश के प्रायः सभी प्रमुख टी.वी. व समाचार चैनलों पर आयोजित समसामयिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर होनेवाली पैनल चर्चाओं में गत कई वर्षों से नियमित भागीदारी रही. अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व प्रमुख शैक्षिक संस्थाओं में शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रीयता पर व्याख्यान दिया है. 

प्रकाशन में रही है भव्यता

‘मेरे समय का भारत’, ‘आध्यात्मिक चेतना और सुगंधित जीवन’, ‘संपादकीय विमर्श’, ‘अखबार और विचार’ ‘हमारे सुदर्शन जी’ और सहजता की भव्यता पुस्तकों का प्रकाशन

ये सम्मान पा चुके हैं

म.प्र. शासन का ‘पं. माणिकचंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान’, स्वामी अखंडानंद मेमोरियल ट्रस्ट, मुंबई का रचनात्मक पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय सम्मान व ‘पंडित माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान’ सहित अन्य कई सम्मान मिल चुका है. नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष रहने के बाद आप संप्रति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में प्रोफेसर हैं.

Category