वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे का आकस्मिक निधन

Chhattisgarh Chief of Jantantra News, Senior Journalist Nitin Choubey, died suddenly due to heart attack, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) जनतंत्र न्यूज के छत्तीसगढ़ प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे का शुक्रवार को दोपहर दिल का दौरा पडऩे से आकस्मिक निधन हो गया है। उन्हे दौरा पडऩे पर तत्काल न्यू राजेन्द्रनगर स्थित मेडिसाइन हास्पिटल में दाखिल कराया गया था। वे 49 वर्ष के थे। उनके करीबी साथियों ने बताया कि सुबह 11 बजे करीब उन्होंने अपने संगठन के कुछ पदाधिकारियों से फोन पर सामान्य रूप से बात की। उसके पश्चात वे पूजा कर रहे थे इस बीच उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। सहज-सरल स्वभाव के श्री चौबे भारती श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भी थे। राजधानी सहित प्रदेशभर के पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री साय ने वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के निधन पर जताया दुःख, X पर लिखा…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने X पर लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नितिन चौबे जनतंत्र टी.व्ही. के छत्तीसगढ़ प्रमुख थे।

चौबे के निधन से प्रदेश की पत्रकारिता की अपूरणीय क्षति : देव

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के देहावसान पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को प्रदेश की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। श्री देव ने अपने शोक संदेश में चौबे-परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व. चौबे पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव सचेष्ट व संघर्षरत रहे। उनके निधन से प्रदेश के पत्रकारों ने सदा के लिए अपना ऊर्जावान हितैषी और शुभचिंतक खो दिया है। श्री देव ने स्व. चौबे की आत्मा की चिरशांति के लिए परमेश्वर से प्रार्थना की है। -----------------

अब यादें शेष

बीते 23 अगस्त को नितिन जी के जन्मदिन की तस्वीरें

Chhattisgarh Chief of Jantantra News, Senior Journalist Nitin Choubey, died suddenly due to heart attack, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliChhattisgarh Chief of Jantantra News, Senior Journalist Nitin Choubey, died suddenly due to heart attack, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category