यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें

Passengers will face trouble once again, Railways has cancelled these six trains Raipur news cg hindi news khabargli

रायपुर (khabargali)  रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा। इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट की छह ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं। रेलवे का यह ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक काफी लंबा चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही भी काफी देरी से होगी। 

शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आवाजाही करते हैं। ऐसे में ट्रेन कैंसिलेशन से परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रेल विकास के कार्य के लिए रेलवे सेक्शन में पुल निर्माण को जरूरी बताया जा रहा है।

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को विशाखापट्टनम से चलने वाली 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी ।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को रायपुर से चलने वाली 58527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर नहीं चलेगी।

02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई को रायपुर से चलने वाली 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर नहीं चलेगी।

03, 07, 11, 14, 20, 24 एवं 28 अप्रैल को, 04, 07, 12, 19, 21 एवं 26 मई को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर नहीं चलेगी।

Category