11 सितंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित Provisional list released for website empanelment

रायपुर (khabargali) जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा न्यूज वेबसाईट/न्यूज वेबपोर्टल को आगामी एक वर्ष के लिए इम्पैनलमेंट करने हेतु 18 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त अवधि में प्राप्त आवेदनो की स्कूटनी पश्चात् अनंतिम सूची जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाईट https://jansampark.cg.gov.inमें प्रकाशित कर दी गई है। 

उक्त सूची के संबंध में यदि किसी प्रकार की आपत्ति है, तो उसके संबंध में आवेदन, छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय के कक्ष क्रमांक जीएफ-07 नवा रायपुर स्थित भूतल में 11 सितम्बर 2024 दिन बुधवार तक जमा किया जा सकता है।