130 patients have been identified so far... cg news durg news khabargali

दुर्ग (khabargali) केलाबाड़ी, दुर्ग निवासी 33 वर्षीय विवेक देशमुख जयपुर राजस्थान में बतौर सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ी तब 14 सितंबर को उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया। वहां डेंगू जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव रही। वहीं एलाइजा रिपोर्ट निगेटिव रही। 

मरीज को वहां आईसीयू में दाखिल किया गया। तबीयत सुधरती देख परिवार के सदस्यों ने जयपुर जाकर, रविवार को वापस घर दुर्ग लेकर आए। यहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और तब सेक्टर-9 में लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।